Rahul Gandhi के Tweet के बाद....JP Nadda ने PM Modi को बताया भगवानों का राजा
एबीपी न्यूज़ | 22 Jun 2020 08:18 AM (IST)
लद्दाख की गलवान घाटी में अब भले ही सन्नाटा पसरा हो मगर 15 जून को भारतीय सेना और पीएलए सैनिकों के बीच हुई झड़प के सबक लद्दाखी पठार में चीन ने भी खूब सीखे होंगे. चेंगदू के वेस्टर्न थिएटर कमांड मुख्यालय में इस बात पर ज़रूर मंथन होगा कि भारत के साथ आक्रमक कार्रवाई के नतीजे बीजिंग को भी भारी पड़ सकते हैं.