Bihar में बन सकते हैं 2 Deputy CM.. तारकिशोर के साथ रेणु देवी को मिल सकता है मौका
एबीपी न्यूज़ | 15 Nov 2020 04:39 PM (IST)
इस सस्पेंस की स्थिति में ये अब माना जा रहा है कि बिहार में डिप्टी सीएम की कुर्सी पर कोई नया चेहरा बैठ सकता है. बीजेपी ने इस चुनाव नतीजों में 'बड़े भाई' की भूमिका में आ गई है. ऐसे में वो राज्य में अपने भविष्य के बारे में भी सोच रही है.