Bihar Elections: चुनाव से पहले डिजिटल हुई JDU, Sanjay Jha बोलें- Corona ने बदल दिया पूरा दृश्य
एबीपी न्यूज़ | 02 Sep 2020 06:18 PM (IST)
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपना एप्प बनाया है. JDU Live के नाम से इस एप के ज़रिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ एक लाख से लेकर दस लाख लोगों से सीधे जुड़ सकेंगे.बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार में अभी तक खासकर नीतीश कुमार की पॉलिटिक्स कभी सोशल मीडिया बेस नही रही है, ये लोग पब्लिक फील्ड में जाकर प्रचार करने वाले लोग थे और उसी से कनेक्ट करते थे. लेकिन इस कोरोना काल में पूरा दृश्य बदल गया और पहला चुनाव बिहार में ही होने हैं तो निश्चित रूप से JDU Live App एक माध्यम हो गया है.