Bihar: सियासत में दिखी रिश्तों की दुश्मनी, Lalu Yadav के समधी Chandrika Rai ने छोड़ी RJD
एबीपी न्यूज़ | 20 Aug 2020 09:18 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की राजनीतिक पार्टियों में दल-बदल जोरों पर है. इसी क्रम में गुरुवार को आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के समधी और आरजेडी नेता चंद्रिका राय और दो एमएलए फराज फातमी और जयवर्धन यादव जेडीयू में शामिल हो गए. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने तीनों को पार्टी सदस्यता प्रदान की. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन नेताओं के जेडीयू में शामिल होने से यह समझा जा रहा है कि लालू यादव की एम-वाई समीकरण जिसके बदौलत उन्होंने बिहार में 15 साल तक राज किया वो अब टूटने लगी है.