Bhagwant Mann बनेंगे सीएम लेकिन कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह? जानिए रेस में कौन-कौन? | Punjab Cabinet
ABP News Bureau | 16 Mar 2022 08:02 AM (IST)
पंजाब में आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज सीएम पद की शपथ लेंगे. भगवंत मान ने इस शपथ ग्रहण के लिए होशियारपुर जिले में पैतृक गांव खटकड़कलां को चुना है. दोपहर 12.30 होने वाले इस कार्यक्रम में पूरे पंजाब से तीन लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है.