देखिए बर्धमान में क्या है जनता के चुनावी मुद्दे? | West Bengal Election 2021
एबीपी न्यूज़ | 24 Feb 2021 11:03 PM (IST)
बंगाल चुनाव पर सबसे खास शो 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' का काफिला आज बर्धमान पहुंचा है. बर्धमान कभी लेफ्ट पार्टियों का गढ़ रहा है, फिर यहां ममता का परचम लहराया. ममता राज में ही बर्धमान को बांट कर एक पश्चिम बर्धमान जिला भी बनाया गया. 2016 में भले ही बर्धमान में ममता की टीएमसी का दबदबा दिखा था लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी ने बर्धमान की तीन में से दो लोकसभा सीटों पर बाजी मारी थी. लेकिन क्या लोकसभा वाला जादू बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में दिखा पाएगी.