Baba Ramdev की दवा Coronil पर दावे का सच क्या है? क्यों राजनीति हो गई शुरु?
एबीपी न्यूज़ | 26 Jun 2020 09:57 AM (IST)
इसी महीने 23 जून को बाबा रामदेव ने हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेस की। कोरोना से बचाने वाली तीन आर्युर्वेदिक दवा लांच की। इन दवाओँ से सौ फीसदी कोरोना के इलाज का दावा किया। लेकिन लांचिंग के 6 घंटे के अंदर आयुष मंत्रालय ने दवा के प्रचार पर रोक लगा दी।