देखिए, Ayodhya के कारसेवक पुरम में किस तरह से तराशे जा रहे हैं पत्थर
shubhamsc | 10 Nov 2019 07:40 PM (IST)
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का रास्ता साफ हो चुका है, लेकिन इस ऐतिहासिक फैसले से तीन दशक पहले से वीएचपी ने राम मंदिर बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। अयोध्या के कारसेवक पुरम में लाखों घन फुट पत्थर तराशे जा चुके हैं, तैयारी ऐसी है कि अगर मंदिर के पक्ष में फैसला आया तो भव्य राम मंदिर खड़ा करने में सिर्फ कुछ ही साल का वक्त लगेगा. आपको दिखाते हैं मंदिर का मॉडल बनने से लेकर पहली मंजिल के लिए पत्थर तराशने का काम किन-किन पड़ावों से होकर गुजरा है.