UP Politics: पूरब के बाद Owaisi के निशाने पर पश्चिम, बोले- ‘अखिलेश का ये डर ही मेरी जीत है’
एबीपी न्यूज़ | 13 Jan 2021 06:01 PM (IST)
असदुद्दीन ओवैसी की तैयारी अब पश्चिमी यूपी का दौरा करने की है. इसके लिए होम वर्क शुरू हो गया है. यूपी के पूर्वांचल की यात्रा से ओवैसी और उनके समर्थक जोश में हैं. इसीलिए इस बार टार्गेट दिल्ली से सटा यूपी का इलाक़ा है. यहां मुसलमानों की आबादी 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ वे अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और बरेली की यात्रा कर सकते हैं.