Article 370 हटने के बाद कैसा है कश्मीर? देखिए- स्पेशल रिपोर्ट
ABP News Bureau | 07 Feb 2020 01:30 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटे हुए करीब 6 महीने बीत गए हैं....कश्मीर में जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है....कश्मीर में इंटरनेट की भी बहाली हो गई है...कल संसद में भी जम्मू कश्मीर का जिक्र हुआ...वो भी प्रधानमंत्री के भाषण में.