कल बंगाल दौरे पर Amit Shah, मतुआ समुदाय के वोट बैंक पर होगी नजर | WB Polls
एबीपी न्यूज़ | 10 Feb 2021 09:15 PM (IST)
कल गृहमंत्री अमित शाह बंगाल में होंगे. अमित शाह ने इस दौरे में जो जगह रैली करने के लिए चुनी है वो बंगाल में बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. वो कूचबेहार से अपनी पार्टी की परिवर्तन यात्रा के रथ को रवाना करेंगे, लेकिन इसके बाद वो उस ठाकुरनगर में बड़ी रैली करेंगे जो मतुआ समुदाय का गढ़ है.