Amit Shah का बंगाल दौरा : शांति निकेतन में बाउल संगीत का लुत्फ उठा रहे हैं अमित शाह
ABP News Bureau | 20 Dec 2020 01:30 PM (IST)
शांति निकेतन यानी कि शांति से भरा हुआ घर. रवींद्रनाथ टैगोर ने इस भवन की नींव रखी थी. अमित शाह इस वक्त शांति निकेतन के संगीत भवन में बाउल संगीत का लुत्फ उठा रहे हैं. बाउल संगीत बंगाली संस्कृति के लिए मशहूर है. देश-विदेश से पर्यटक यहां घूमने आते हैं.