Alka Lamba पर AAP कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ने का आरोप, देखिए क्या है पूरा मामला
shubhamsc | 08 Feb 2020 02:56 PM (IST)
चांदनी चौक विधानसभा सीट से कांग्रेस अलका लांबा ने आरोप लगाया है कि मजनू का टीला सर्वोदय कन्या विद्यालय बूथ पर एक लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की. लांबा का आरोप है कि वो लड़का आप के उम्मीदवार प्रहलाद सिंह के बेटे के साथ था. बताया जा रहा है कि अलका लांबा के कांग्रेस चुनाव चिह्व का बैज लगाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति की थी. इसी दौरान एक लड़के ने अलका को लेकर कथित तौर पर कुछ अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद अलका को गुस्सा आ गया और उनका हाथ उठ गया. इसके बाद हल्की झड़प जैसी स्थिति बन गई जिसे पुलिस ने काबू किया.