Ajay Singh Lallu का बड़ा बयान : किसान नवरीत की मौत, ट्रैक्टर परेड के दौरान गोली लगने से हुई है
एबीपी न्यूज़ | 04 Feb 2021 09:51 AM (IST)
किसान नवरीत की मौत किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान Accident से हुई थी. पर अब इस मुद्दे पर अजय सिंह लल्लू का नया बयान सामने आया है जिसमें वो कह रहे हैं की नवरीत की मौत गोली लगने की वजह से हुई है. वह जांच की मांग कर रहे हैं