कृषि कानून के विरोध में इस्तीफा देंगे INLD नेता अभय चौटाला, कहा- 26 जनवरी तक रद्द करें कानून
एबीपी न्यूज़ | 11 Jan 2021 02:48 PM (IST)
अभय चौटाला ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार कृषि क़ानून वापस नहीं लेती तो विधानसभा से मेरा इस्तीफ़ा समझा जाए. अभय चौटाला ने ये भी कहा है कि अगर 26 जनवरी तक क़ानून वापस नहीं होते तो इसको मेरा त्यागपत्र ही समझा जाए.