Chhath Puja पर प्रदूषित यमुना में आस्था की डुबकी, AAP और BJP वार-पलटवार जारी
ABP News Bureau | 09 Nov 2021 09:50 AM (IST)
छठ, जिसे लेकर सभी सियासी दल वोट का बैंक भरते हैं. लेकिन, जब बात धर्म के लिए कर्म की होती है, तो वादे का बॉन्ड भरने वाले नेता डिफॉल्टर क्यों हो जाते हैं? सियासत इतनी बेचारी क्यों हो जाती है?