Farmers Protest : पहले कृषि कानून का समर्थन, अब सियासत के लिए विरोध? भारत बंद के समर्थन में AAP
एबीपी न्यूज़ | 07 Dec 2020 12:58 PM (IST)
8 दिसंबर यानि कल के भारत बंद से पहले किसान आंदोलन को लेकर सियासत गरमा गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल किसानों से सिंघु बोर्डर पर मिल रहे हैं. याद रहे कि भारत बंद के एलान के बीच 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है.