जवानों पर कुदरत का कहर, 4 जवान शहीद
shubhamsc | 04 Dec 2019 10:22 PM (IST)
एक जवान अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी...वतन की रखवाली में खपा देता है...देश के लिए हर खतरे से खेल जाता है...और जरूरत पड़ने पर वतन के लिए अपने सीने पर दुश्मन की गोली खाने से भी नहीं हिचकिचाता...हम आपको ये इसलिए बता रहे हैं...क्योंकि पिछले 24 घंटे में हमनें जम्मू-कश्मीर में अपने 4 सपूतों को खोया है...लेकिन ये मौत किसी गोली से नहीं हुई...मौत की वजह पाकिस्तान भी नहीं है...बल्कि इस मौत का वजह है कुदरत...फर्ज और कुदरत के बीच लड़ाई में कैसे 4 जवानों ने अपनी आहुति दी.