SIR Controversy: बंगाल में SIR पर सियासी घमासान, BLO फोरम से सदस्यों ने किया हंगामा | EC
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Dec 2025 11:29 PM (IST)
अब बारी-बारी आज के संसदीय और असंसदीय आचरण के चारों पर्दे उठाकर आपको विस्तार से सारे दृश्य दिखाते हैं..ताकि आप भी समझ सकें कि आज जो हुआ..उसमें कितनी हक़ीक़त थी और कितना ड्रामा था।दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष के मन-मस्तिष्क में प्रधानमंत्री मोदी का ड्रामा शब्द फांस की तरह चुभ रहा था। ..फिर भी उसने सदन शुरू होते ही अंगद की तरह पैर अड़ा दिया कि पहले SIR पर चर्चा होगी..और जब तक नहीं होगी, दूसरे काम नहीं होने देगा। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्ष SIR पर चर्चा की मांग लेकर नारे लगाता रहा, सरकार अपनी दलीलें रखती रही। ..आपको बताते हैं पेच कहां पर फंसा रहा..