Bihar Election: डिबेट में Congress प्रवक्ता ने PM मोदी पर ऐसा क्या कहा जो Chitra Tripathi डांट दिया?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Jul 2025 05:46 PM (IST)
एक टीवी डिबेट में राजनीतिक भाषा और सार्वजनिक संवाद के स्तर पर गंभीर चर्चा हुई। बहस के दौरान चुनाव आयोग के प्रति इस्तेमाल की गई भाषा पर सवाल उठाए गए। एक प्रतिभागी ने कहा कि "लोकतंत्र में सरकारों आएंगी, सरकारों जाएँगी। ये कौन सी बड़ी बड़ी बात हो गई, ये तो सारे नेता कहते चले आ रहे हैं।" इस पर आपत्ति जताई गई कि यह चुनाव आयोग को सरेआम धमकी देने जैसा है। चर्चा में प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत जीवन और उनकी डिग्री को लेकर भी टिप्पणी की गई, जिसे अनुचित बताया गया। डिबेट के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि प्रधानमंत्री पद की एक गरिमा होती है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। बिहार में आगामी चुनावों के संदर्भ में भी कांग्रेस पार्टी की स्थिति पर बात हुई। बहस का मुख्य बिंदु यह था कि लोकतंत्र में नेताओं को किस तरह की भाषा का प्रयोग करना चाहिए और क्या व्यक्तिगत टिप्पणियां सार्वजनिक मंच पर उचित हैं।