Operation Sindoor पर सियासी संग्राम, 1991 के समझौते पर BJP का Congress से 'देशद्रोह' का सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 May 2025 06:46 PM (IST)
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य अभ्यास की सूचना को लेकर हुए 1991 के एक समझौते पर कांग्रेस को घेरा है। दुबे ने सवाल उठाया कि, "1991 में आपने ये अग्रीमेंट साइन कर लिया... आपके ऊपर देशद्रोह नहीं होना चाहिए?" और सरकार से कार्रवाई की मांग की। वहीं, राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति को ध्वस्त बताया है और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीतिक बहस जारी है।