Amroha News: मंदिर से दानपेटी चुराने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Up
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 07:26 AM (IST)
गुजरात के कच्छ में एक शख्स ने युवती की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। जिस युवती का कत्ल हुआ, वह गुजरात पुलिस में ASI के पद पर तैनात थी, जबकि आरोपी CRPF में कांस्टेबल था। हत्या की वारदात 18 जुलाई को हुई। पुलिस के मुताबिक, रात करीब 10:00 बजे अरुणा और दिलीप के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जिसके बाद दिलीप ने गुस्से में आकर अरुणा का गला घोंट दिया। अरुणा और दिलीप की मुलाकात 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और वे पिछले कुछ समय से एक साथ रह रहे थे। दिलीप ने उसी थाने में सरेंडर किया जहाँ उसकी प्रेमिका एएसआई के पद पर तैनात थी। बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद नवादा रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। प्लेटफार्म पर जगह न मिलने पर लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए और ट्रेन आने पर भी ट्रैक पर कूदते हुए खिड़की-दरवाजे से ट्रेन में चढ़ते दिखे। महाराष्ट्र के अकोला में पुलिस ने एक महिला का मंगलसूत्र छीनने वाले दो चोरों को पकड़ा। पुलिस ने चोरों से मंगलसूत्र वापस दिलवाया और उनसे आगे ऐसा न करने की कसम भी खिलवाई। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में गांव के दो पक्षों में विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दलित बैठे ट्रैक्टर का बाइक सवारों ने लोहे की रॉड से पीछा किया और पिटाई की, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने छह लोगों पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंदिर से दानपेटी चुराने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोर ने अपराध के लिए भगवान से माफी भी मांगी थी।