Police Encounter: Sonipat में ₹5 करोड़ Ransom के लिए Fan Factory मालिक का अपहरण, 3 बदमाश गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 08:46 AM (IST)
सोनीपत के खेड़ी तमकन गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश 16 सितंबर को एक पंखा फैक्टरी मालिक का अपहरण करने और उनसे ₹5,00,00,000 की फिरौती मांगने के मामले में शामिल थे। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इन बदमाशों को घेर लिया और उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पंखा फैक्टरी मालिक के अपहरण और ₹5 करोड़ की फिरौती की मांग के बाद से पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस अब इन बदमाशों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके। यह कार्रवाई पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।