Delhi में Weekend Curfew के दौरान सख्ती से हो रही है जांच, Rajiv Chowk पर पसरा सन्नाटा
ABP News Bureau | 18 Apr 2021 06:44 PM (IST)
राजीव चौक पर कड़ाई से जांच चल रही है. लोगों को रोक कर पास देखा जा रहा, निकलने का कारण पूछा जा रहा. पूरे राजीव चौक पर एक भी शख्स नजर नहीं आ रहा. पुलिस लगातार लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील कर रही.