PFI के तीन संदिग्ध आतंकियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PM के दौरे में गड़बड़ी का था प्लान!
ABP News Bureau | 14 Jul 2022 05:11 PM (IST)
पटना के फुलवारी शरीफ में दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं...दोनों संदिग्ध आतंकियों के तार PFI से जुड़े होने का शक है...दोनों संदिग्धों को आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग दी जा रही थी...दो महीने पहले ये लोग फुलवारी शरीफ में देश विरोधी गतिविधियां चला रहे थे... पकड़े गए दोनों संदिग्धों के नाम लोगों के नाम मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज बताया जा रहा है...जानकारी के मुताबिक जलालुद्दीन झारखंड पुलिस का रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है जबकि परवेज सिमी का पूर्व सदस्य बताया जा रहा है.. अब इस पूरे मामले की जांच NIA कर रही है..