Congress के पूर्व मंत्री Bharat Bhushan को Police ने किया गिरफ्तार । Breaking News । Top News | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Aug 2024 11:21 AM (IST)
Bharat Bhushan Arrested: पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ईडी ने पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर दो दिन पहले नोटिस जारी किया था. कांग्रेस नेता गुरुवार (1 अगस्त 2024) को को सुबह 10:30 से 11:00 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनसे 8 से 9 घंटे लगातार पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच करवाने के लिए जलंधर के सिविल अस्पताल लाया गया. ईडी के सवालों का नहीं दे पाए जवाब ईडी के अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि मनी लांड्रिंग टेंडर घोटाले के तहत भारत भूषण आशू को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए इस वह से उनकी गिरफ्तारी हुई है.