पोल खोल: दीवाली से पहले ही तेज प्रताप RJD में फोड़ रहे बम !
ABP News Bureau | 17 Oct 2021 06:19 AM (IST)
बिहार में जो दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाला है, उसके लिए आरजेडी के स्टार प्रचारकों की सूची से तेज प्रताप जी का नाम ही काट दिया गया. अब इसी बात पर तेज प्रताप उखड़े-उखड़े से हैं.