POK Protests: POK में Pakistan के खिलाफ़ 'आंदोलन', Army Chief की चेतावनी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 07:46 AM (IST)
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में पिछले 5 दिनों से आंदोलन की आग कम नहीं हुई है, बल्कि हर गुजरते दिन के साथ पाकिस्तान सरकार के खिलाफ़ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। झेलम घाटी से हजारों की संख्या में आम कश्मीरी अपनी गाड़ियों से POK की राजधानी मुजफ्फराबाद की ओर निकल पड़े हैं। पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ़ गुस्सा लेकर निकले ये लोग उसके कब्जे से परेशान हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पाकिस्तान ने कई पुल जाम कर दिए और इंटरनेट बंद कर दिया। ब्रिटेन में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने भी ब्लैकआउट के विरोध में धरना दिया गया। भारत सरकार ने POK में जारी लड़ाई को पाकिस्तानी हुकूमत की बर्बरता और लूटमार का नतीजा बताया। भारत सरकार का कहना है कि "हमारा मानना है कि पाकिस्तान के दमनकारी रवैये और इन क्षेत्रों से संसाधनों की संगठित लूट का स्वाभाविक नतीजा है।" इधर, थलसेना प्रमुख ने राजस्थान से पाकिस्तान को भूगोल बदलने की चेतावनी दी है।