Bihar Elections: 5000 नए ITI, अब PM SETU से बदलेगी तकदीर, RJD के 'कुशासन' पर बड़ा हमला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 02:02 PM (IST)
देश में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएम सेतु योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 1000 से ज़्यादा आईटीआई संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा। पिछले एक दशक में लगभग 5000 नए आईटीआई बनाए गए हैं। इस योजना का लक्ष्य युवाओं के कौशल को भविष्य की औद्योगिक और वैश्विक मांगों के अनुरूप तैयार करना है। बिहार के संदर्भ में, पिछली आरजेडी सरकार के कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था की बुरी स्थिति का उल्लेख किया गया। एक वक्ता ने कहा, "जिस पेड़ की जड़ों में कीड़ा लग जाता है, उसको फिर से जीवित करना बहुत बड़ा पराक्रम होता है। आरजेडी के कुशासन ने बिहार की हालत उसी पेड़ की तरह कर दी थी।" एनडीए सरकार द्वारा बिहार में किए गए सुधारों पर भी प्रकाश डाला गया, जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक नई स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना शामिल है। इसके अतिरिक्त, बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले एजुकेशन लोन को ब्याज मुक्त कर दिया गया है और स्कॉलरशिप की राशि भी बढ़ाई गई है।