PM Modi in Kanniyakumari: पीएम की मौन साधना..आचार संहिता का उल्लंघन? Loksabha Election 2024
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 30 May 2024 11:12 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी अपनी 3 दिन की अध्यात्मिक यात्रा के लिए कन्याकुमारी में हैं । यहां पीएम मोदी ने पहले देवी अम्मन मंदिर में दर्शन किए। वहां उन्हें प्रसाद दिया गया। मूर्ति की एक फोटो दी गयी। इसके बाद पीएम सीधे विवेकानंद ROCK पर ध्यान लगाने के लिए पहुंच गए। 1 जून तक पीएम मोदी विवेकानंद ROCK पर ही मौन साधना करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी अपनी 3 दिन की अध्यात्मिक यात्रा के लिए कन्याकुमारी में हैं । यहां पीएम मोदी ने पहले देवी अम्मन मंदिर में दर्शन किए। वहां उन्हें प्रसाद दिया गया। मूर्ति की एक फोटो दी गयी। इसके बाद पीएम सीधे विवेकानंद ROCK पर ध्यान लगाने के लिए पहुंच गए। 1 जून तक पीएम मोदी विवेकानंद ROCK पर ही मौन साधना करने वाले हैं।