PM Modi 75th Birthday: स्वयंसेवक से PM तक का सफर, देखिए 75 यादगार तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 03:30 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन के 75 महत्वपूर्ण क्षणों को तस्वीरों के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है, जो एक स्वयंसेवक से प्रधान सेवक तक की उनकी यात्रा को दर्शाती हैं. इन तस्वीरों में 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर संसद की सीढ़ियों को नमन करने, स्वच्छ भारत अभियान के लिए झाड़ू उठाने, और कुंभ मेले में सफाईकर्मियों के पैर धोने जैसे पल शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी 'झूला डिप्लोमेसी', मेडिसिन स्क्वायर गार्डन में संबोधन, और जापान के प्रधानमंत्री के साथ गंगा आरती के दृश्य भी हैं. इसके अतिरिक्त, नामीबिया से चीतों को भारत लाना, तेजस विमान में उड़ान भरना, नए संसद में सेंगोल की स्थापना और राम मंदिर का उद्घाटन उनके कार्यकाल की प्रमुख घटनाओं में से हैं.