PM Modi ने जहां कभी बेची थी चाय, उस रेलवे स्टेशन का आज करेंगे उद्घाटन
ABP News Bureau | 16 Jul 2021 09:15 AM (IST)
पीएम मोदी गुरुवार को संसद पहुंचाने वाली कर्मभूमि काशी में थे तो आज अपनी जन्मभूमि गुजरात में सौगातों की बौछार करने वाले हैं. आज पीएम शाम 4 बजे गुजरात में कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा एक्वाटिक्स, रोबॉटिक्स गैलरी और नेचर पार्क जनता को समर्पित करेंगे. सबसे खास देश के पहले पुनर्विकसित गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होगा. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पुनर्विकसित इस रेलवे स्टेशन में सुविधाओं की भरमार है़.