86 मिनट में विरोधियों को धोने वाला 'मोदी अस्त्र' ! Rajya Sabha में PM Modi Vs Congress
ABP News Bureau | 08 Feb 2022 10:32 PM (IST)
अब बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस भाषण की जो आज पॉलिटिकल सर्कल में ट्रेंड कर रहा है... राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में जवाब दे रहे थे... करीब 86 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विरोधियों पर जमकर बरसे... आजादी से लेकर इमरजेंसी तक की याद दिलाई... अभिव्यक्ति की आजादी के हनन से लेकर कांग्रेस राज के राष्ट्रपति शासन तक गिनाए... सिखों के नरसंहार से लेकर कश्मीरी पंडितों के पलायन तक के लिए जिम्मेदार बताया...