Delhi News: 2020 दिल्ली दंगा केस में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Sep 2025 07:38 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने मॉरिशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और मॉरिशस के बीच एमओयू साइन हुए। पीएम मोदी के वाराणसी पहुंचने पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रोड शो किया, जहां जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा की। इस दौरे के दौरान कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी की थी। पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय राय समेत 100 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर उनका प्लान फेल कर दिया। अजय राय ने सोशल मीडिया पर लिखा, "पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज दबाना, ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा, ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा।" इसी बीच, योगी सरकार में एक मंत्री ने रायबरेली में राहुल गांधी को रावण और प्रियंका गांधी को सुरपनखा बताया। इस बयान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायबरेली में विरोध प्रदर्शन किया।