PM Modi USA Visit: भारत-अमेरिका के बीच हुई डिफेंस डील, टेक्नोलॉजी से लेकर आतंक तक सब पर हुई बात
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Feb 2025 08:30 AM (IST)
इस वक्त की बड़ी खबर, पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई है, द्विपक्षीय बातचीत भी हुई है। इस बातचीत में रक्षा, तकनीक, परमाणु उर्जा, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को लेकर बातचीत हुई है, आतंकवाद के खिलाफ भी एकजुट होकर लडाई लड़ने की बात कही गई है। दोनों देशों के बीच बातचीत में ये भी फैसला हुआ है कि मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका भारत को सौंपेगा। उसका जल्द प्रत्यर्पण होगा। पीएम मोदी ने ट्रंप को भारत आने का न्योता भी दिया है..