PM Modi-Trump Meet: जब 5 साल बाद दोबारा मिले मोदी और ट्रंप, केमिस्ट्री देख दुनिया हुई हैरान!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Feb 2025 08:41 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पूरे पांच साल बाद व्हाइट हाउस में मिले। ट्रंप के दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मोदी की ये उनसे पहली मुलाकात थी... इस मुलाकात में ट्रंप औऱ मोदी की पुरानी केमिस्ट्री फिर से दिखाई दी..जिसकी मिसालें ट्रंप के पहले कार्यकाल में खूब दी जाती रही हैं...मोदी के अमेरिका दौरे में ऐसी सात तस्वीरों और बातों की चर्चा हो रही है.. जिसने दोनों के याराना पर मुहर लगाई है। लेकिन जिस दोस्ती की मिसालें दी जा रही हैं उसने हिंदुस्तान को क्या दिया? इन सवालों का जवाब हमारी इस रिपोर्ट में देखिए..