PM Modi at 5G Launch: '2G-3G-4G के समय हम दूसरे देशों पर निर्भर थे, पर 5G के साथ नया इतिहास रच दिया'
ABP News Bureau | 01 Oct 2022 01:55 PM (IST)
पीएम मोदी ने 5G के लॉन्च पर कहा कि नया भारत, टेक्नोलॉजी का सिर्फ़ consumer बनकर नहीं रहेगा, बल्कि भारत उस टेक्नोलॉजी के विकास में, उसके implementation में active भूमिका निभाएगा। भविष्य की wireless टेक्नोलॉजी को design करने में, उस से जुड़ी manufacturing में भारत की बड़ी भूमिका होगी. 2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नोलॉजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा. लेकिन 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है.