SCO Terrorism: PM Modi का कड़ा संदेश, 'Double Standards' अस्वीकार्य
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Sep 2025 02:38 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO बैठक में आतंकवाद पर भारत का कड़ा रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार हैं, लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद बड़ी चुनौतियां हैं। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद सिर्फ किसी देश की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि "आतंकवाद पर कोई भी डबल स्टार्टर्स स्वीकार के नहीं होंगे।" PM मोदी ने हाल ही में हुए Pahalgam आतंकी हमले का जिक्र करते हुए इसे मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति के लिए खुली चुनौती बताया। भारत ने SCO RATS की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया और Joint Information Operation का नेतृत्व करते हुए Al-Qaeda और इससे जुड़े आतंकी संगठनों से लड़ने की पहल की। उन्होंने टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ आवाज उठाने और रेडिकलाइजेशन के विरुद्ध समन्वय बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा। PM मोदी ने कनेक्टिविटी और अवसर को भी SCO के महत्वपूर्ण स्तंभ बताया, साथ ही वैश्विक संस्थानों में सुधार और UN रिफॉर्म का आह्वान किया।