Bihar Election 2025: 18 जुलाई को मोतिहारी में PM Modi का दौरा संभव, मिलेंगी बड़ी सौगातें! | BJP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jul 2025 01:46 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में आ सकते हैं। इस वक्त की यह बड़ी खबर है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा 18 जुलाई को मोतिहारी में संभव है, ऐसा बताया जा रहा है। इस संभावित दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को कई और बड़ी सौगातें दे सकते हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। अभी फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश के दौरे पर हैं और उनकी भारत वापसी 17 जुलाई को होनी है। 17 जुलाई को भारत लौटने के बाद 18 जुलाई को उनके बिहार दौरे की संभावना है। यह दौरा बिहार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।