Make in India: Guinea को Madhepura से मिले Diesel Locomotive, दुनिया में बढ़ा भारत का मान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jun 2025 11:04 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय तूफानी दौरे पर हैं, जहाँ वे करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बिहार के मढ़ोरा प्लांट से 'मेक इन इंडिया, मेड फॉर दी वर्ल्ड' विजन के तहत गिनी गणराज्य को निर्यात के लिए बने लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस बीच, एक व्यक्ति ने कहा कि 'जो जो मेरे खिलाफ़ साजिश किया है, उसको तो बेनकाब में करूँगा नहीं, जब जब हमारे पीछे अगर कोई लगा है और जो साजिश किया है वो नीचे गिरा'।