राष्ट्रीय एकता दिवस पर बोले PM Modi- सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं, हम देशवासियों के मन में भी हैं
ABP News Bureau | 31 Oct 2021 12:06 PM (IST)
पीएम मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए जीवन का हर पल जिसने समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजली दे रहा है. सरदार पटेल जी सिर्फ इतिहास में ही नहीं, बल्कि हम देश वासियों के हृदय में भी हैं. आज देशभर में एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ रहे हमारे ऊर्जावान साथी, भारत की अखंडता के प्रति, अखंड भाव के प्रतीक हैं.