PM Modi's : भारतीय हथियारों ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई-PM Modi
एबीपी न्यूज़ टीवी | 30 May 2025 05:10 PM (IST)
hindi news: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने Kanpur में कहा कि 'ऑपरेशन सिंधुर अभी खत्म नहीं हुआ है।' उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, जिसका समय, तरीका और शर्तें सेनाएं खुद तय करेंगी, और देश अब एटम बम की धमकी से नहीं डरेगा। Narendra Modi ने यह भी कहा कि आतंक के आका और आतंकी सरप्रस्त सरकार को भारत एक ही नज़र से देखेगा, और दुश्मन को 'कहीं भी हो भौंक दिया जाएगा।'