PM Modi की गारंटी 'BJP सरकार बनी तो मोदी आपका पक्का घर भी जरूर बना के देगा'
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 31 Jan 2025 10:33 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित किया और कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर गरीबों को पक्का मकान दिया जाएगा. उन्होंने आप सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार बनने पर सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी. मोदी ने यमुना की सफाई और पानी की समस्या पर भी बात की और महिलाओं को 2500 रुपये देने की गारंटी दी. द्वारका में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि आप सरकार ने यमुना को साफ नहीं किया क्योंकि उनका मन मैला है.