PM Modi Rajya Sabha Speech: 'दलित मरे उनका कुछ नहीं जाता...',राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे PM Modi |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Jul 2024 04:23 PM (IST)
PM Modi Rajya Sabha Speech: 'दलित मरे उनका कुछ नहीं जाता...',राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे PM Modi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में भी विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार किए. जब पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. विपक्षी सांसदों का कहना है कि विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति नहीं दी गई. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संसदीय लोकतांत्रिक यात्रा में बहुत दशकों बाद देश की जनता ने एक सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है.