PM Modi Tributes: PM Modi ने Rajghat और Vijay Ghat पर दी श्रद्धांजलि, 'Jai Jawan, Jai Kisan' का जिक्र
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 09:10 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। लाल बहादुर शास्त्री आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे और आज उनकी जयंती है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X पोस्ट में लाल बहादुर शास्त्री के देश के प्रति योगदान और उनके दिए 'जय जवान, जय किसान' नारे का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किस तरह शास्त्री जी ने देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी राजघाट भी गए थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। आज महात्मा गांधी की भी जयंती है। आज विजयादशमी का पर्व भी है। इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह राजघाट और विजय घाट दोनों जगहों पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। यह दिन देश के इन महान नेताओं को याद करने का अवसर है।