PM Modi on UCC : करप्शन और UCC को Issue बनाकर PM Modi ने अपोजिशन को जमकर टारगेट किया
ABP News Bureau | 28 Jun 2023 07:29 AM (IST)
UCC का विरोध करने वाले इसे constitution के article 25 के तहत मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन भी बताते हैं... बहरहाल करप्शन और UCC को issue बनाकर पीएम मोदी ने अपोजिशन को जमकर टारगेट किया... और उन पसमांदा मुसलमानों का भी जिक्र किया... जो देश में मुसलमानों की कुल जनसंख्या का करीब 80 फीसद हैं... पीएम के पसमांदा कार्ड पर असदुद्दीन ओवैसी का रिएक्शन आया है...