Odisha Development Projects: PM Modi ने Odisha को दी 60,000 करोड़ की सौगात, MERIT Scheme लॉन्च
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 02:14 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा को 60,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इसके साथ ही राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई है। देश में शिक्षा और कौशल विकास पर अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक को आधुनिक बनाने के लिए 'MERIT' नाम से एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत तकनीकी शिक्षा संस्थानों पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे युवाओं को अच्छी तकनीकी शिक्षा के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें अपने ही शहर में आधुनिक लैब बनाने, वैश्विक कौशल सीखने और स्टार्ट-अप शुरू करने के अवसर मिलेंगे। सरकार का कहना है कि देश के हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए रिकॉर्ड पैसा खर्च किया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा गया कि 'कांग्रेस आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती थी।' भाजपा सरकार में 'डबल बचत और डबल कमाई का दौर' आया है। पहले 2 लाख रुपये की वार्षिक आय पर भी आयकर देना पड़ता था।