PM Modi Bihar: ₹7200 करोड़ की सौगात, 'Jungle Raj' पर वार, Election की तैयारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 01:02 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में हैं। वे यहां करीब 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। प्रधानमंत्री चार अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा भी मंच पर मौजूद हैं। यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है, जिसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। इस दौरान बिहार की कानून व्यवस्था का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्ष नीतीश सरकार पर 'महा जंगलराज' के आरोप लगा रहा है, जिससे सुशासन की उनकी पुरानी पहचान पर सवाल उठ रहे हैं। मोतिहारी, जो चंपारण क्षेत्र में आता है, बीजेपी का एक मजबूत गढ़ माना जाता है। इस दौरे को चुनावी माहौल में एक बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, जहां NDA की एकजुटता भी मंच पर दिखाई दे रही है।