NCC के कार्यक्रम में विरोधियों पर जमकर बरसे PM Modi, बोले- लाख कोशिशें कर लो पर...
ABP News Bureau | 29 Jan 2023 07:30 AM (IST)
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NCC के 75वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए... इस समारोह ने पीएम मोदी ने कहा कि देश को बांटने का प्रयास किया जा रहा है ये प्रयास सफल नहीं होगा... मां भारती की संतानों के बीच दूध में दरार डालने की कोशिश की जा रही है... भारत के लोगों के बीच कभी मतभेद नहीं होंगे .... मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती.