PM Modi in Vantara: अनंत अंबानी के साथ पीएम मोदी की वनतारा की सैर, देखिए ये खास रिपोर्ट | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Mar 2025 02:40 PM (IST)
तीन दिनों के गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गिर के जंगल में गये थे... फोटोग्राफर बने थे... ये कहानी कल हमने आपको जनहित में दिखाई थी । अब इसके आगे की कहानी बताते हैं । पीएम बाद में जामनगर के वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र पहुंचेे । यहां पीएम शेर और तेंदुए के शावकों को दुलारते दिखे .. पीएम मोदी ने बड़ा अजगर, उदबिलाव जैसे कई दुर्लभ जीव देखा.. उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने उन्हें पूरा वनतारा विजिट कराया.. वन्य जीवों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की कई तस्वीरें दिखीं.. इस दौरान पीएम मोदी ने पशु चिकित्सा सुविधा का भी जायजा लिया जहां वन्यजीवों के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.. वनतारा से आई पीएम मोदी की एक एक खूबसूरत तस्वीर आपको हम दिखाने जा रहे हैं ।